होंडा का धमाका: लॉन्च हुआ एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन, टू-व्हीलर मार्केट मची हलचल…
नई दिल्ली। अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर से दूरी बनाए रखने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा स्कूटर एंड मोटरसाइकिल ने अब अपने सबसे प्रमुख मॉडल एक्टिवा के इलेक्ट्रक वर्जन के पाइलेट प्रोजेक्ट को छह बड़े शहरों में लागू करने के साथ ही इस सेक्टर में भी हलचल मचा दी है।
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाज़ार है, जिसमें टीवीएस, बजाज, एथर और ओला इलेक्ट्रिक अपने टू-व्हीलर बेच रहे हैं, लेकिन इस बाज़ार से अभी तक होंडा स्कूटर्स ने दूरी बनाई हुई थी। लेकिन अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यूसीआई1 की कीमत 90 हज़ार रखी है, एक्टिवा मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.52 लाख रुपये रखी है।
फिलहाल कंपनी के यह मॉडल दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई सहित छह शहरों में ही बुक किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि कंपनी फरवरी तक इनकी डिलिवरी भी शुरु कर देगी। इसमें कंपनी चार्ज बैटरी बदलने की सुविधा भी दे रही है।
जिस श्रेणी में होंडा स्कूटर्स ने अपनी एक्टिवा-ई लांच की है, उसमें टीवीएस की आईक्यूब की कीमत भी 1.07 लाख रुपये से शुरु होकर 1.37 लाख रुपये तक पहुंचती है, इसी तरह ओला की एस1प्रो की कीमत भी 1.55 लाख रुपये तक है।
जहां तक कंपनी के क्यूसीआई1 की बात है तो यह एक चार्ज में 80 किलोमीटर तक चल सकता है और इसकी अधिकतम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। छोटी दूरी के लिए यह बहुत ही उपयोगी है।