iphone 16: घर बैठे मिनटों में खरीद सकते हैं iphone 16, जानिये कैसे करें ऑर्डर

iphone 16: आईफोन 16 की खरीद आज से शुरू हो गई l इसके यूजर्स आज से ही इसे खरीदना शुरू कर दिए हैं l

Update: 2024-09-20 14:22 GMT

iphone 16: आज से आईफोन 16 की बिक्री शुरू हो गई l सुबह से ही ऑफलाइन स्टोर पर लोगों की लंबी- लंबी लाइनें लगीं हुईं थी l लोग बड़ी दूर- दूर से घंटों लाइन में लगकर iphone 16 को खरीद रहे है l आज सुबह से जिस तरह लोग लंबी लाइनों में लगकर फोन को खरीद रहे थे उसे देखकर यही कह सकते हैं कि iphone के यूजर्स इस फोन के लिए बिल्कुल दीवाने हैं l उन्हें एप्पल के फोन इतने ज्यादा पसंद आए हैं कि वो एक दिन का भी इंतजार नहीं कर पाए और बिक्री शुरू होते ही फोन खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लग गए l लेकिन कुछ लोग अभी भी ये सोच रहे होंगे कि आईफोन 16 को ऑनलाइन किस तरह से खरीद सकते हैंl 

Blinkit और Big Basket से खरीद सकते है फोन 

अगर आप इस फोन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहते है तो आप इस फोन को कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं l इसके लिए आपको Blinkit या big Basket एप डाउनलोड करना होगा l इस एप के जरिए आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में इस फोन को खरीद पाएंगे l दरअसल अब Blinkit और Big Basket जैसे एप ने भी iphone की खरीद अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू कर दी है l और इस एप पर ऐसा भी नहीं होगा कि आपको ज्यादा पैसे देने होंगे l बल्कि iphone पर लगने वाले सारे ऑफर आपको इस एप से भी ऑर्डर करने पर मिल जाएगा l

iphone के ऑफर 

ऊपर बताये गये दोनों एप से अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो आपको बढ़िया ऑफर मिल जाएगा l Blinkit से खरीदारी करते समय अगर आप आईसीआईसीआई, कोटक या फिर एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक का फायदा बड़े आराम से मिल जाएगा l 

Tags:    

Similar News