iphone 16 Launch: iphone 16 और iphone 16 Plus हुआ लॉन्च, जानिये कब से कर सकेंगे बुकिंग
iphone 16 launch: काफी लंबे वक़्त के इंतजार के बाद आखिरकार एपल कंपनी ने iphone 16 लॉन्च कर दिया l;
iphone 16 launch: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल कंपनी की तरफ़ से iphone 16 लॉन्च कर दिया गया l आज अपने लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी ने iphone 16 के अलावा iphone 16 Plus भी लॉन्च कर दिया l साथ ही कंपनी ने अपने AirPods भी लॉन्च किए है l iphone यूजर्स काफी समय से इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे l अब सुबह से यूजर्स इस बात से खुश हो रहे थे की iphone 16 लॉन्च हो जाएगा l हर कोई जानना चाहता है कि क्या होगी इस फोन की खासियत l
iphone 16 हुआ मार्केट में लॉन्च
आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल ने अपना iphone 16 लॉन्च कर दिया l इस फोन के लॉन्च होते ही हर कोई इसके प्री बुकिंग की तारीख जानना चाहता है l कंपनी ने कहा कि इसकी प्री बुकिंग 10 सितंबर से एपल के वेबसाइट और इंडिया में एपल स्टोर साकेत दिल्ली और मुंबई स्टोर मे शुरू हो जाएगा l यह फोन भले ही काफी महंगा होता है लेकिन इसके यूजर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है l इस समय ज्यादातर लोगों का ध्यान इस फोन ने अपनी तरफ़ खींच लिया है l तभी इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है l
क्या है इस फोन की कीमत
Iphone 16 और iphone 16 Plus में कंपनी ने A18 बायोनिक दिया है l इन दोनों फोन के कैमरे की बात करे तो 16MP और 18 MP का दमदार कैमरा मिलेगा l साथ ही इन दोनों ही आईफोन में इंटेलिजेंस कंट्रोल कैमरा फीचर मिलेगा जिससे आप प्रोफेशनल कैमरा न जानते हुए भी बेहतर फोटो खींच सकेंगे l वहीं अगर बात इसकी कीमत की करे तो इंडियन करेंसी के हिसाब से iphone 16 को कंपनी ने 67081 रुपये में लॉन्च किया है l जबकि iphone 16 प्लस को कंपनी ने 75476 रुपये में लोगों के सामने पेश किया है l