Bhopal News: भोपाल में फुल्की का ठेला लगाने वाला बेचता था गांजा, एक्टिवा की डिग्गी से तीन पैकेट बरामद

Update: 2025-01-08 06:24 GMT

Ganja Smuggler Arrested in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फुल्की का ठेला लगाने वाले गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच अधिकारियों को आरोपी की एक्टिवा गाड़ी में लगभग तीन किलों से ज्यादा गांजा भी मिला है। बताया जा रहा है आरोपी तीन किलों गांजा कस्टमर को देने निकला था इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  

क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार आरोपियों, वारंटियो की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच टीम को को पैट्रोलिंग के दौरान एयरोसिटी रोड गांधी नगर पर रिलायंस पैट्रोल पंप के पास ब्रिज के नीचे एक्टिवा पर बैठे हुए एक संदिग्ध युवक दिखा।

संदेह के आधार पर टीम ने आरोपी से पूछताछ की और युवक की तलाशी ली। इस दौरान टीम ने एक्टिवा की डिग्गी खुलवाकर तलाशी ली तो उसमें टेप से लिपटे 3 पैकेट रखे मिले। चैक करने पर पता चला की उन पैकेट के अंदर गांजा है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर गांजे और स्कूटी को जब्त किया। पुलिस के मुताबिक युवक के पास साढ़े तीन किलो से अधिक गांजा रखा था।

आरोपी कुणाल से सख्ती से की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया की वह सस्ते दामो में गांजा लाकर उसे फुटकर में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। अधिकारियो ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फुलकी का ठेला भी लगाता है।

पुलिस ने आरोपी कुणाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नशीले पदार्थ सहित एक्टिवा भी जप्त की गई है। पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही गांजा लाने और उसे खपाने के संबध में पूछताछ कर रही है।


Tags:    

Similar News