नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत दर्ज कर 27 साल का वनवास खत्म कर दिया है। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत "यमुना मैया की जय" के नारे से की और दिल्ली की जनता को इस ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज दिल्ली में उत्साह भी है और सुकून भी। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त कराने का है। आपने दिल खोलकर प्यार दिया, मैं दिल्लीवासियों को नमन करता हूं।"उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा दिल्ली के विकास की लॉन्ग रूट पॉलिसी पर काम करेगी और डबल इंजन सरकार दिल्ली के डबल तेजी से विकास को सुनिश्चित करेगी।इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत दर्ज कर 27 साल का वनवास खत्म कर दिया है। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत "यमुना मैया की जय" के नारे से की और दिल्ली की जनता को इस ऐतिहासिक जीत के लिए धन्यवाद दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज दिल्ली में उत्साह भी है और सुकून भी। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्त कराने का है। आपने दिल खोलकर प्यार दिया, मैं दिल्लीवासियों को नमन करता हूं।"उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा दिल्ली के विकास की लॉन्ग रूट पॉलिसी पर काम करेगी और डबल इंजन सरकार दिल्ली के डबल तेजी से विकास को सुनिश्चित करेगी।इस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।