Stock Market Updates: लगातार छठवें दिन बाजार में तेजी, लाल निशान में खुले थे सेंसेक्स और निफ्टी, जानिए ताजा हाल

Stock Market Updates 21 March 2025: आज सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में मिला जुला संकेत मिल रहा है। सुबह से बाजार मंदी थी लेकिन कुछ देर बाद बाजार में तेजी आ गई। बीते दिन अमेरिकी बाजार ऊपरी स्तर पर फिसलकर बंद हुआ तो वहीं, एशियाई बाजार में भी तेजी है। भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 112.34 अंक यानी 0.15 फीसदी गिरावट के बाद करीब 76,235.72 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 23.55 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरने के बाद करीब 23,167.10 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
शुक्रवार को सुबह बाजार लाल निशान खुला था लेकिन बाद में मार्केट ने ग्रीन सिग्नल की ओर रुख किया। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार तेजी में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 232.82 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ करीब 76,580.88 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 72.30 अंक यानी 0.31 फीसदी तेजी के बाद करीब 23,262.95 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी?
21 मार्च शुक्रवार की सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 20 में तेजी तो 10 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी तो 9 में गिरावट चल रही है। फार्मा और ऑटो शेयर में 1 फीसदी तक तेजी दिख रही है।
बीते दिन बाजार में थी हरियाली
बीते दिन गुरुवार 20 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 899 अंक चढ़कर करीब 76,348 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 283 अंक तेजी के बाद 23,190 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। ऑटो और आईटी के शेयर में तेजी देखने को मिली थी।