नागपुर: स्मृति मंदिर में पीएम मोदी, RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को की पुष्पांजलि अर्पित

Update: 2025-03-30 04:10 GMT
स्मृति मंदिर में पीएम मोदी, RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को की पुष्पांजलि अर्पित

स्मृति मंदिर में पीएम मोदी, RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को की पुष्पांजलि अर्पित

  • whatsapp icon

PM Modi Nagpur Visit : महाराष्ट्र। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार (Keshav Baliram Hedgewar) को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) भी मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ - साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने लिखा - "परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार जी और पूज्य गुरुजी को शन् शन् नमन। उनकी स्मृतियों को संजोते, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन बावित के मूल्यों को समर्पित यह स्थनी हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभ की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए उर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा भी किया है। यह वह स्थान है जहां डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने दीक्षाभूमि पहुंचकर महात्मा बुद्ध की पूजा भी की।

बता दें कि, 12 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस के इस कार्यालय में आए हैं। इसके पहले अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री रहते हुए यहां आए थे। आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर प्रधानमंत्री का एक स्वयंसेवक के रूप में स्मृति मंदिर आना काफी अहम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News