फसलों के अवशेषों न जलाएं किसान-कृषि मंत्री
—दीनदयाल धाम में आयोजित ग्राम्य विकास प्रदर्शनी;
दीनदयाल धाम। दीनदयाल धाम में बुधवार शाम को उप्र सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि एवं ग्राम्य विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र सरकार में किसानों को समय से दी गई बिजली, पानी आदि सुविधाओं और किसान की मेहनत के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने किसानों से गोबर, गोमूत्र व हरे घास फूस से तैयार कंपोस्ट खाद के उपयोग बढ़ाने की बात कही और कहा कि कृषि यंत्रों में मशीनरी पर भी सरकार द्वारा भारी छूट दी जा रही है। उन्होंने किसान से कहा कि फसल के अवशेषों को जलाने से बचें। इससे खेती के लिये लाभदायक कीटों की मृत्यु हो जाती है।