'वामपंथ से राष्ट्रवाद' की कहानी बता गए लेखक 'आभाष'
-एबीवीपी के तत्वावधान में प्रधानमंत्री पर लिखी पुस्तक का विमोचन
आगरा। अखिल भारतीय विघार्थी परिषद् के आयाम 'थिंक इंडिया' के तत्वावधान में गुरूवार को लेखक आभाष मलधइया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया।
विश्वविद्यालय के खंदारी स्थित आईईटी कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में थिंक इंडिया के प्रदेश संयोजक राहुल चैधरी व व्योम वर्मा ने आभाष के साथ मात्र बीस दिनों में संकलित व संपादित पुस्तक 'मोदी अगेन' का छात्रों की उपस्थिति में विमोचन किया। पूर्व में वामपंथ विचार से जुड़े रहे लेखक आभाष मलधइया ने पुस्तक में लिखा है कि इन पांच वर्षो में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो कार्य केंद्र सरकार ने किए हैं वह अनुकरणीय है। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों के साथ लेखक आभाष का संवाद भी हुआ। इस दौरान एबीवीपी महानगर संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, महानगर अध्यक्ष राजेश लवानिया, आशुतोष मिश्रा, सपना, गुंजन, आस्था, नितिन, पार्थ, नेहा, अविनाश, तेजेंद्र, विसवेंद्र आदि उपस्थित रहे।