पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित होगा भाजपा का 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम
-आगरा में मुख्यमंत्री योगी की रहेगी उपस्थिति;
आगरा। भाजपा द्वारा समूचे उप्र की सभी लोकसभा क्षेत्रों में कल रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता एवं उप्र सरकार के मंत्रीगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में शहर के चौकीदारों की उपस्थिति खास रहेगी।
भाजपा ब्रजक्षेत्र मीडिया सम्पर्क प्रमुख केके भारद्वाज ने बताया कि आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, मथुरा में विधायक योगेंद्र उपाध्याय एवं नानक चन्द्र अग्रवाल, अलीगढ़ में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, हाथरस में मंत्री चै. लक्ष्मी नारायण, फिरोजाबाद में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बीएल वर्मा, मैनपुरी में मंत्री धर्मपाल सिंह, एटा में विधायक चै. उदयभान सिंह, बदायूँ में पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, आंवला में मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह, बरेली में प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम खंडेलवाल, पीलीभीत में मंत्री सुरेश खन्ना, शाहजहांपुर में पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे एवं दुर्ग विजय सिंह शाक्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।