पायल सेठ ने किया ताजनगरी का नाम रोशन
-नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में जीता मिसेज पॉपूलर खिताब;
आगरा। नई दिल्ली में आयोजित मिसज इंडिया कार्यक्रम में आगरा की मशहूर डाईटीशियन पायल सेठ ने मिसज इंडिया फर्स्ट रनर अप एवं मिसेज पॉपूलर खिताब जीत शहर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई आदि देशों एवं मुम्बई, चेन्नई, हरियाणा आदि शहरों से 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में कई राउंड हुए, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने के बाद आगरा लौटीं पायल सेठ ने स्वदेश से वार्ता में कहा कि जीवन में अगल लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता प्राप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं और उन्हें इसके लिए लगातार प्रयास करने भी चाहिए। पायल सेठ ने कहा कि सपना देखने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन, उन्हें साकार करने के लिए स्वस्थ्य रहकर नए-नए क्षेत्रों में पहचान बनाने की जरूरत है।