छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ

-एबीवीपी के तत्वावधान में आयोजित;

Update: 2019-05-21 15:14 GMT

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर, सुभाष पार्क में छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेशमंत्री अंजुला सिंह माहौर ने किया। शिविर में छात्राओं को मेहंदी, डांस, मार्शल आर्ट, क्राफ्ट, करियर काउंसलिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंजुला माहौल ने परिषद के इस अनूठे प्रयास की सराहना की। एड. नम्रता मिश्रा ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किा। शिविर संयोजक जूही तिवारी ने शिविर में छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही प्रकार से सबल व सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान दीपाली शर्मा, कीर्ति, मानसी वर्मा, गुंजन पंडित, सोनिया कर्दम, सपना भदौरिया, चंद्रिका, आराधना, निकिता खंडेलवाल आदि उपस्थित रहीं। 

Similar News