रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में लोको पायटल

-अपर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा प्रधानमंत्री ने नाम ज्ञापन;

Update: 2019-07-11 14:07 GMT

आगरा। भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आव्हान पर रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण के भारत सरकार के फैसले के विरुद्ध लोको पायलट व गार्ड लोबी पर उम रेलवे कर्मचारी संघ के तत्वावधान में मंडल अध्यक्ष राकेश अवस्थी की अध्यक्षता में एक प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया।

सभा में सूर्यकांत शर्मा, धर्मपाल, धर्मवीर, हरिबल्लभ दीक्षित, बंसीबदन झा, शतानंद, दिनेश चंद, मंगलसेन मित्तल, साहिद भाई, संजीत कुमार, हृदेश कुमार, अशोक पाठक आदि ने सरकार की नीतियों पर आक्रोश प्रकट किया। संचालन मंडल मंत्री बंसी बदन झा ने किया। बाद में मंडल रेल कार्यालय पहुंच कर कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों ने अपर मंडल रेल प्रबंधक एचएस राना को निगमीकरण व निजीकरण के विरोध में प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


Similar News