नेहरू मेमोरियल राष्ट्रीय संग्रहालय पहुंचीं पंडित रघुनाथ जी की हस्त लिखिल पांडुलिपियां
-संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में रघुनाथांजलि का भव्य आयोजन
आगरा। संगीत कला केंद्र और पं रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में देश के सुविख्यात संगीतज्ञ पं रघुनाथ जी की 95वीं जन्म जयंति के अवसर भव्य संगीत समारोह का आयोजन माना अनुग्रह सभागार में किया गया। जिसमें संस्था के साधकों ने पंडिजी द्वारा रचित सरस्वती वंदना, राग बागेश्री में विभिन्न रचनाओं का संकलन तथा रचनांजलि में तीन प्रहर के अंतर्गत गाये जाने वाले रागों की रागमाला प्रस्तुत की। उनकी रचनाओं को स्वर दिया गोपाल मिश्रा, शुभम शर्मा, अरिंदम सिंह, आरती सरीन, अनुष्का अरोरा, अनुष्का पटेल, नंदिनी परमार, हर्षित आर्य, हर्ष कुमार ने।
इस अवसर पर पं रघुनाथ जी की हस्तलिखित पांडुलिपियों को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय दिल्ली से आए डॉ. संजीव गौतम और नवीन कुमार को दिया गया। पं रघुनाथ जी आगरा के पहले संगीतज्ञ हैं जिनके साहित्य और हस्तलिखित डायरी को राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थान दिया गया। तलेगांवकर परिवार के डा लोकेन्द्र तलेगांवकर रवींद्र तलेगांवकर पं केशव तलेगांवकर सुपुत्री डॉ मंगला मठकर पुत्रवधु सौ प्रतिभा पौत्री शुभ्रा ने हस्तांतरित किया। इस अवसर पर इंदौर घराने के गायक कलाकार पं नरेश मल्होत्रा ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। संवादिनी पर पं रवीन्द्र तथा तबले पर पं केशव तलेगांवकर ने संगति दी।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष रानी सरोज गौरीहार, कवि अशोक रावत, मुकेश सक्सेना, डॉ रवि भटनागर, अरविंद कपूर, योगेश योगी, क्रिस्टी लाल, डॉ. मंगला मठकर, डॉ लोकेन्द्र तलेगांवकर, डॉ. एचपी सिंह, मोहित श्रीवास्तव डॉ. नीलू शर्मा, पं गिरधारी लाल, गजेंद्र सिंह आदि रसिकों ने पं जी को याद किया। कार्यक्रम का संचालन किया आकाशवाणी के श्री कृष्ण ने किया।