माताओं को जागरूक करें स्वास्थ्य कार्यकर्ता

-कुपोषण और बीमारियों से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण;

Update: 2019-12-13 14:36 GMT

आगरा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इंक्रीमेंटल लर्निंग अप्रोच (आईएलए) कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप (बीआरजी) के तहत माड्यूल-18 के प्रशिक्षण का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण में विकासखंड स्तर पर ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप जिसमें विभिन्न विभागों पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के सदस्यों ने प्रशिक्षण प्रतिभाग किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव द्वारा बताया गया प्रशिक्षण माड्यूल अट्ठारह के अंतर्गत है। इस माड्यूल के माध्यम से बीमारियों कुपोषण एवं मृत्यु से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक राय साहब यादव द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है की वह माताओं को जागरूक करें। स्तनपान पर अधिक ध्यान दें और शिशु को बार-बार स्तनपान कराएं। प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार, टाटा ट्रस्ट के प्रशिक्षक अंकित यादव ने खान-पान, पोषण, स्वास्थ्य संबंधी आदतों में परिवर्तन लाए जाने के बारे में बताया।


Similar News