आगरा। रक्षाबंधन से पहले नई रेलगाड़ी चलने की संभावना समाप्त हो गई है। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता। इस कारण रेलवे ने छोटी दूरी की स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है। इससे पहले लोग उम्मींद कर रहे थे कि रक्षाबंधन से पहले रेलवे छोटी दूरी की कुछ स्पेशल रेलगाड़ी चलाकर बहनों को रक्षाबंधन का उपहार देगी। परंतु इसकी उम्मींद भी अब समाप्त हो गयी है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि रेलवे नई ट्रेन चलाने नहीं जा रहा है। जो ट्रेन पहले से चल रही है, वही अगली घोषणा तक पटरी पर दौड़ेगी।