'अयोध्या' में शिलान्यास तो आगरा में होगा 'दीपोत्सव'
-स्वदेशी निर्मित दीपकों की किट उपलब्ध करा रहे स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता;
आगरा। श्री अयोध्याजी में 5 अगस्त को होने जा रहे श्रीराम मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आगरा महानगर में सांय दीपोत्सव आयोजित किया जाएगा। महानगर वासियों को स्वदेशी निर्मित दीपक उपलब्ध कराने के लिए सर्वज्ञ स्वदेशी वस्तु भंडार ने एक किट तैयार की है। इस किट में 21 दीपकों सहित देसी घी बड़े हेतु व छोटे दीयों के लिये सरसों का तेल साथ ही प्रज्वलित करने के लिये माचिस भी उपलब्ध करायी गई है।
यह किट 121 रू. में 43, तुलसी विहार, दयालबाग व स्वदेशी जागरण मंच के बंधुओं से प्राप्त कर सकते हैं। शनिवार को इस किट का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रजप्रांत प्रचारक डाॅ. हरीश जी ने किया। इस अवसर पर रोहित महाजन, संपूर्ण सिंह, ऋषि बंसल, शकुन बंसल आदि उपस्थित रहे।