अलीगढ़। अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में दुबे पडाव स्थित दुबे कुंज में श्रावण मास के पांचवें सोमवार को महा रूद्राभिषेक किया गया। आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने सभी देवी देवताओं का पूजन एवं 501 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन व महा रूद्रभिषेक 11 किलो गाय दूध से करवाया, तत्पश्चात पार्थिव महादेव का भांग एवं बेलपत्र से भव्य श्रृंगार हुआ और कमल पुष्प भी भोलेनाथ को समर्पित किये। इसके बाद आरती हुई एवं प्रसाद वितरण हुआ।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि रूद्राभिषेक से नवग्रहों के दोषों का निवारण होता हैं एवं मनवांछित फल प्राप्त होता है। भगवान भोलेनाथ गंगा जल भांग धतूर बेलपत्र चढाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं। इस दौरान रामशंकर दुबे, शीतल दुबे, राजीव दुबे, रंजना दुबे, हर्ष दुबे, गुंजन दुबे, सार्थक दुबे, रामू शास्त्री, पं ओम द्विवेदी, मंजू अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, सारांश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।