खेरागढ़। थाना कागारौल पुलिस ने सोमवार को मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले 3 तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की सुबह मलपुरा बॉर्डर लालऊ पुल के पास थाना पुलिस गश्त कर रही थी। तभी एक ऑटो अकोला की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया।
थाना पुलिस टीम ने ऑटो को रोकने का इशारा किया। रोकने के इशारे पर ऑटो चालक मुड़कर भागने लगा तभी पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनसे साउंड बॉक्स, 5 घंटी, 1 जोड़ी पायल और 2050 रुपए नगद बरामद कर लिए। आरोपी सचिन, किशन और अमर निवासी थाना मलपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक सिराज हुसैन, सचिन कुमार, विमल कुमार, अमित शर्मा, पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।