अलीगढ़। भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने 10 अगस्त को एमडी दक्षिणांचल आगरा का बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर अलीगढ़ मंडल एवं आगरा मंडल के जिला अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों के साथ घेराव किया था। उस धरना प्रदर्शन में दोनों मंडल के जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को आने को कहा गया, लेकिन अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष अनिल पंडित उपस्थित नहीं रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता में अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सहित सरवन बघेल, कुलदीप चौहान एवं अशोक ठाकुर को संगठन से बाहर करते हुए अपने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लिए एक प्रतिलिपि जारी की है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के अंदर अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।