लेखपालों से बोला बाबू- आपके द्वारा सभागार में बदबू फैला दी गई है..
नाराज लेखपालों ने उप्र लेखपाल संघ के बैनरतले एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
सादाबाद। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा सादाबाद के बैनरतले लेखपालों ने शनिवार को एसडीएम संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अध्यक्ष देववृत गौतम और मंत्री नरेंद्र देव ने बताया कि वर्तमान में आरटीके का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर खतौनी निरीक्षण के लिए तहसील सादाबाद से लेखपाल दरब सिंह, सौरभ गौतम व हेमंत कुमार एलआरओ के निर्देशन में खतौनी कार्य के लिए जाते हैं। एलआरओ महोदय के कहने पर ही बैठक सभागार में बैठ गए और पूर्व की भांति निरीक्षण का कार्य कर रहे थे, तभी सभगाार में जिला मुख्यालय पर तैनात एक बाबू ने आकर लेखपालों को इंगित करते हुए कहा कि आपके द्वारा सभागार में बदबू फैला दी गई है, इस भाषा व शब्दों का प्रयोग निंदनीय और आपत्तिजनक है। उक्त बाबू द्वारा कहे गए शब्दों की लेखपाल संघ द्वारा घोर निंदा की गई है। यदि उक्त बाबू कहे हुए शब्द माफी सहित वापस नहीं लिए जाते तो उप्र लेखपाल संघ कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। मौके पर दरब सिंह, पंकेश कौशिक व अन्य कई लेखपाल मौजूद रहे