बरेली में आयोजित होगा ब्रज फिल्म फेस्टीवल, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
—विश्व संवाद केंद्र, ब्रजप्रांत के तत्वावधान में आयोजित
मैनपुरी। लघु फिल्म बनाने वाले युवाओं को फिल्म फेस्टीवल के माध्यम से मंच प्रदान किया जायेगा। भारतीय चित्र साधना और विश्व संवाद केंद्र ब्रज प्रांत के साथ मिलकर बृज फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बरेली में करने जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने संघ कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि फिल्म फेस्टिवल 27 व 28 अक्टूबर को बरेली में होगा। संघ द्वारा नैतिक मूल्यों पर बनी फिल्मों का पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि बृज फिल्म फेस्टिबल में पर्यावरण, समरसता, मेरा गांव, भविष्य का भारत, महिला सशक्तिकरण, स्वतंत्रता संग्राम में ब्रज, रोजगार सृजन, भारतीय संविधान एवं इतिहास, नैतिक शिक्षा, परिवार, विज्ञान वरदान एवं अभिशाप विषय पर लघु फिल्म निर्माताओं को आमंत्रित किया।
पत्रकार वार्ता में जिला संघचालक रामनाथ, जिला प्रचारक नमन, सह जिला कार्यवाह सचिंद्र, अवधेश कुमार, जिला प्रचार प्रमुख दीपक दिव्य, अश्विनी कुमार, आशीष मिश्रा, विष्णु मिश्रा, सौरभ शुक्ला आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।