आनंदीबेन पटेल ने 169 छात्र- छात्राओं को दिए पदक, प्रिया बनी गोल्डन गर्ल
डॉ भीमराव विश्वविद्यालय आगरा में दीक्षांत समारोह संपन्न;
आगरा। डा.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्विद्यालय के 169 छात्र- छात्राओं को पदक से सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में मथुरा के केडी मेडिकल कॉलेज की प्रिया ने सात स्वर्ण पदक प्राप्त कर गोल्डन गर्ल के खिताब को अपने नाम किया।
आगरा में आज डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के इस 87वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन आश्रम उत्तराखंड के चिदानंद सरस्वती महाराज ने छात्र- छात्राओं को पदकों से सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर के 88930, स्नातकोत्तर के 12655, प्रोफेशनल 17769 और सेमेस्टर पाठ्यक्रम के 3756, पीएचडी के एक,डीलिट के 49 छात्र- छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्य अतिथि चिदानंद सरस्वती महाराज द्वारा 169 छात्र- छात्राओं को पदक दिया जाएगा। जिनमें 135 छात्राएं और 34 छात्र थे । 169 में से 129 गोल्ड व 40 सिल्वर मेडल दिए गए।
प्रिया ने सात जीते स्वर्ण पदक-
आपको बता दें इस बार मथुरा के के डी मेडिकल कॉलेज की प्रिया ने सात स्वर्ण पदक प्राप्त कर गोल्डन गर्ल के खिताब को अपने नाम किया। छात्र- छात्राओं को पदकों से सम्मानित किये जाने के साथ- साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संस्कृति भवन, शिवाजी मंडपम, वन व्यू, विश्वविद्यालय के कॉल सेंटर, सभी कॉलेजों की जिओ टैगिंग और डिजी लॉकर का लोकार्पण किया। इनमें से शिवाजी मंडपम आगरा शहर का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम बन चुका है।