आगरा। आयकर विभाग की जांच शाखा ने गुरूवार शाम को शहर के नामचीन मसाला कंपनी मुंशीलाल पन्नालाल के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। गुरुवार शाम को एक साथ आयकर विभाग की कई टीमों ने रावत पाड़ा दुकान, नुनिहाई और कुबेरपुर में स्थित फैक्ट्री, घर और कार्यालय पर सर्वे शुरू किया। टीम की जांच शुक्रवार को भी जारी है। टीमें खरीद बिक्री के रिकार्ड खंगाल रही है।
आयकर विभाग की जांच शाखा के संयुक्त निदेशक के निर्देशन में आयकर विभाग की 6 टीमों ने गुरूवार शाम को एक साथ मुंशीलाल पन्नालाल मसाले वाले के रावत पाड़ा स्थित दुकान, नुनिहाई और कुबेरपुर स्थित फैक्ट्री व कमला नगर स्थित घर पर छापा मारा। टीम ने सभी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है। गुरूवार की पूरी रात कार्रवाई चली। शुक्रवार को भी टीम ने खरीद बिक्री के रिकार्ड खंगाले और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को चेक करने के साथ ही कच्चे बिल की पर्चियों की जांच की है। सूत्रों से मिली जानकरी के आधार पर टीम को यहां से बड़ी टैक्स चोरी पकड़ने जाने का अनुमान है।