अलीगढ़। 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए महानगर से लगातार जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें 26 दिसम्बर को राम मंदिर से आए हुए पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम एवं 28 दिसम्बर को हजारों की संख्या में मातृशक्ति द्वारा भव्य और दिव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
इसी क्रम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति के तत्वाधान में शनिवार को सुबह 11:30 बजे से हजारों की संख्या में भगवा ध्वज लिए रामभक्तों की विशाल बाइक रैली माहेश्वरी इंटर कॉलेज से 'जय जय श्रीरामÓ के जय घोष के साथ प्रारम्भ हुई, जिसका शुभारम्भ महानगर संघचालक अजय सर्राफ, महानगर प्रचारक विक्रांत जी, सह संघचालक देवेंद्र हनुमान, महानगर कार्यवाह रतन कुमार मित्र, सह कार्यवाह पंकज कुमार और भारतीय जनता पार्टी के कोल विधायक अनिल पाराशर, महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा द्वारा माहेश्वरी के कॉलेज मैदान से किया गया, जहां से चलकर हजारों मतवाले राम भक्त अपनी बाइकों पर सवार होकर भगवा ध्वज लिए सासनी गेट, हाथरस अड्डा, दुबे का पड़ाव होते हुए रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा से सेंटर पॉइंट, घंटाघर और जेल रोड फ्लाईओवर से नुमाइश मैदान पर पहुंचकर विशाल बाइक रैली का समापन हुआ। महानगरवासियों द्वारा श्री राम के जयघोष के साथ पुष्पों की वर्षा करके भगवा ध्वज लिए रामभक्तों की विशाल बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया।
बाइक रैली में महानगर सह प्रचार प्रमुख दलवीर सिंह, महानगर व्यवस्था प्रमुख संदीप अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद से कार्याध्यक्ष दिनेश शास्त्री, हिंदू जागरण मंच से मनोज कुमार, शशांक वशिष्ठ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से मुकेश राजपूत एवं प्रतीक रघुवंशी, भाजपा नेता मानव महाजन, भाजयुमो से अमन गुप्ता, आदर्श राज सिंह, प्रवीण चौहान, राष्ट्रीय अधिवक्ता परिषद, मजदूर संघ, मुदित प्रताप प्रधान, देव अग्रवाल, मनवीर सिंह और हिंदू समाज से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रामभक्त घर-घर जाकर करेंगे पूजित अक्षतों का वितरण: विक्रांत जी
महानगर प्रचारक विक्रांत जी ने बताया कि अयोध्या धाम से आए हुए श्री राम मंदिर पूजित अक्षत वितरण का आयोजन 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा, जिसमें सभी राम भक्त कार्यकर्ता घर-घर जाकर अयोध्या श्रीराम मंदिर से आए हुए पूजित अक्षतों का वितरण करेंगे।
रामलला के प्रति अटूट आस्था का प्रदर्शन है बाइक रैली- मुकेश
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री मुकेश राजपूत ने बताया कि आज हरिगढ़ के युवाओं ने बता दिया कि हमारा हरिगढ़ भी राममय है। उन्होंने बताया कि यह रामभक्त एवं भगवा प्रेमियों की विशाल बाइक रैली की यात्रा सद्भाव व सौहार्द्र बढ़ाने वाली है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने आज घर से बाहर निकल कर रामलला के प्रति अटूट आस्था का प्रदर्शन किया है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने कोठारी बंधुओं का स्मरण करते हुए यह रैली समस्त युवाओं की ओर से उन्हें समर्पित की।