नये भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की होगी भूमिका : सीएम

Update: 2019-03-31 15:17 GMT

आगरा। आगरा में रविवार शाम को चौकीदार कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नये भारत के निमार्ण में उत्तर प्रदेश की भूमिका होगी जिसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों को साथ सजग रहने की आवश्यकता है। सीएम ने कहा कि जब हर कोई अपनी जिम्मेदारी, काम, कर्तव्य के साथ ईमादारी से पेश आयेगा तो वो यह कहना गलत नहीं होगा कि नये भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका अहम होगी।

आगरा से मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के तहत आगरा से राकेश बाल्मीकि ने पीएम से सवाल पूछा कि कांग्रेस बार बार झूठ बोलती है, उसका उद्देश्य क्या है। आखिर वो कब समझेगी कि झूठ के पांव ज्यादा नहीं होते। आगरा से राकेश बाल्मीकि के इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का झूठ बड़ा सीजनल होता है। इसका एक ईको सिस्टम है जिससे 100 -100 बार बोलते हैं, दिल्ली में चुनाव चल रहा था तो चर्च में हमले हो रहे थे, बिहार में चल रहा था तो कहा कि मोदी आया है। आरक्षण जाने वाला है, संविधान खतरे में है, पहली बार देश में आरक्षण हटाने की बात छोड़ दीजिए। डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सबसे ज्यादा सम्मान हमारी सरकार ने किया।

Similar News