एसडीएम खेरागढ़ ने गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ की खुली बैठक

Update: 2023-09-08 15:33 GMT
एसडीएम खेरागढ़ ने गांव की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ की खुली बैठक
  • whatsapp icon

खेरागढ़। एसडीएम नीरज शर्मा ने शुक्रवार को सालेनगर बरबर के ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर गांव की समस्याओं का जायजा लिया ।खुली बैठक में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में व्याप्त समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा, एसडीएम ने तहसीलदार को समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिए।

एसडीएम नीरज शर्मा ने तहसीलदार मानधाता प्रताप सिंह के साथ सालेनगर बरबर ग्राम पंचायत में खुली बैठक व चौपाल आयोजित की। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि साहब पूर्व में ग्राम पंचायत के आपात्र लोगों को ग्राम पंचायत की जमीन पर पट्टे किए गए हैं, लेकिन पट्टे आवंटन में पात्रों को दरकिनार करते हुये अपात्रों को पट्टे आवंटित कर दिये है।महिलाओं पेंशन न मिलने की शिकायत की । उपजिलाधिकारी के सामने गांव की आने की समस्याएं आई। उपजिलाधिकारी ने सफाई पेयजल की समस्या के बारे में चर्चा की। उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने बताया की गांव चौपाल का आयोजन किया गया था। सन 2020 में पट्टे आवंटन मामले की में गड़बड़ी की शिकायत की भी जांच की जा रही है और अन्य सभी समस्याओं का निस्तारण के लिए कहा गया है।

Similar News