दबंगों पर विद्यालय की नवनिर्मित दीवार गिराने का आरोप

Update: 2023-09-08 15:35 GMT
दबंगों पर विद्यालय की नवनिर्मित दीवार गिराने का आरोप
  • whatsapp icon

चण्डौस। थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर जरारा के प्रधानपति रौदास कुमार ने गांव के ही कुछ दबंग लोगो पर कब्जा मुक्त कराई गई विद्यालय की जमीन पर नवनिर्मित दीवार को गिराने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस से शिकायत की है।

प्रधानपति सूरजपुर जरारा रौदास कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के स्कूल की कुछ जमीन पर दबंग लोगों ने काफी लम्बे समय से कब्जा जमा रखा था जिसकी शिकायत एसडीएम गभाना से की गई थी। एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर पैमाइश की थी, जिस पर कब्जा की गई स्कूल की जमीन पर कब्जा लेते हुए दीवार लगवाई गई थी। गुरुवार की रात दबंग प्रवृति के दयाशंकर, हरिशंकर, गौरीशंकर पुत्रगण बाँकेलाल शर्मा ने दीवार को गिरा दिया। प्रधानपति ने आरोप लगाया है कि दबंगों द्वारा उसके और माँ के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी गईं। थाना पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।

Similar News