आगरा में बड़ा हादसा : पूजा के दौरान मंदिर की छत गिरी, मलबे में दबकर बच्ची की मौत

शाहगंज क्षेत्र के राधे वाली गली शिव मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे थे। इस मंदिर परिसर में बने मकान की छत गिर गई और मलवे में कई लोग दब गए।

Update: 2023-08-07 08:50 GMT

आगरा। जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में पूजा के दौरान परिसर में बने कमरे की छत गिर गई। मलबे में दबकर एक किशोरी की मौत हो गई और कई लोग दब गए। पुलिस ने मलबा हटाते उसके नीचे दबी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

श्रावण मास के पांचवें सोमवार को लेकर शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शाहगंज क्षेत्र के राधे वाली गली शिव मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे थे। इस मंदिर परिसर में बने मकान की छत गिर गई और मलवे में कई लोग दब गए।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं और ज्योति नाम की किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान किशोरी को मृत घोषित कर दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि बारिश के चलते मंदिर की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News