अखिलेश यादव ने NDA के मुकाबले के लिए दिया PDA का फॉर्मूला, जानिए क्या है

अखिलेश यादव ने सभी राजनीतिक दलों से PDA से जुड़ने की अपील की;

Update: 2023-06-21 11:51 GMT

लखनऊ/वेबडेस्क।  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने विपक्षी दलों तथा पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों (पीडीए) को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जुड़ने की अपील की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए 'पीडीए' का फॉर्मूला दिया है।

उन्होंने इसी रणनीति को लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरने की बात कही है। उन्होंने साफ किया है कि पीडीए फॉर्मूला पर ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके सहयोगी दलों से निपटा जा सकता है।अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बुधवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुटता होने के साथ-साथ एक बड़ा फॉर्मूला अपनाने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पीडीए के मूल रूप से 'पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक' के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के ख़िलाफ़ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग भी शामिल हैं, जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ हैं। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबलोग इससे (पीडीए) जुड़ें।

उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। वह पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा गठबंधन 'एनडीए' का मुकाबला 'पीडीए' फॉर्मूला के जरिए करेंगे। इसका मतलब 'पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक' हैं। इसी रणनीति के तहत वह 2024 के रण में उन्होंने उतरने का दावा बीते दिनों किया था।

Tags:    

Similar News