करहल से भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह को मिली जेड श्रेणी सुरक्षा, काफिले पर हुआ था हमला
लखनऊ। केंद्रीय कानून मंत्री और करहल से भाजपा उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। मंगलवार को करहल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था। जिसके बाद उन्हें ये सुरक्षा दी गई है। अब सीआईएसएफ के जवान बघेल की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं भाजपा ने इस हमले की शिकायत लखनऊ में चुनाव आयोग से की है।
एसपी सिंह वर्तमान में आगरा से सांसद और केंद्रीय मंत्री है। वह मैनपुरी की करहल विधासनभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनका मुकाबला है। बीते मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार से लौटने के के दौरान अतीकुल्लापुर गांव के पास पत्थरों और लाठियों से उनके काफिले पर हमला कर दिया गया था।
मंत्री ने बताया की कबरई और अतीकुल्लापुर के बीच शाम 7:45 बजे खेतों में छिपे हुए सपा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हला किया। वह सभी अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस मामले की करहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस हमले की जांच कर रही है।