गुण्डे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए

भाजपा ने मतदान से पहले जारी किया नया गीत;

Update: 2022-02-26 14:03 GMT

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ऑफिस ट्वीटर हैण्डल से एक गीत ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर बड़ा हमला बोला गया है। ट्वीट में कहा गया है कि 'सैफई के सुल्तान उर्फ दंगेश की लंका का दहन सुनिश्चित है। इसीलिए महाराज जी आ रहे हैं।' इसके बाद यह गीत सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं। वाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग यह वीडियो साझा कर रहे हैं। 

इस गीत को बड़े ही मधुरता से गाया गया है। गीत की पहली पंक्ति में ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला हुआ है। पहली पंक्ति में ही कहा गया है कि गुण्डे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए। यूपी को जिसने लूटा वह नेता तुम्हीं तो थे, जेपी के सपने को तोड़ते वो बेटा तुम्हीं तो थे। एक बार फिर से आकर टोटी चुराइए। गुण्डे पुकारते हैं अखिलेश आइए। इसी प्रकार से इस गीत के माध्यम से अखिलेश पर करारा हमला बोला गया है। योगी और भाजपा के समर्थक इस साढे़ चार मिनट के वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि सपा के डीएनए में अपराध, माफियाओं और आतंकियों को संरक्षण देना है। जब उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे, तो आतंकवादियों को छोड़ने की कवायद करते थे। मुजफ्फरनगर से लेकर विभिन्न दंगों से जुड़े दंगाइयों को बचाने का प्रयास करते थे। गाजीपुर से गाजियाबाद तक माफिया और अपराधी सपा की छत्रछाया में फलते-फूलते थे। उन्होंने कहा कि जेपी, लोहिया जैसे समाजवादियों ने जीवन भर परिवारवाद के खिलाफ संघर्ष किया। वहीं अखिलेश यादव के विकास की परिभाषा परिवार और सैफई तक सीमित रही है। इनकी सरकार में अपराधियों के चलते महिलाएं और लड़कियां अपने आफिस और स्कूल नहीं जा पाती थीं। उप्र में चार जिलों को छोड़कर कहीं और बिजली कहीं नहीं आती थी। सड़कें खराब थीं। फलस्वरूप उप्र में कोई निवेशक निवेश नहीं करता था। यह गीत भी सपा और अखिलेश यादव के वास्तव चरित्र का चित्रण कर रहा है।

Tags:    

Similar News