यूपी में शनिवार और रविवार रहेगा कोरोना कर्फ्यू
प्रदेश में आ रहे सभी प्रवासी और श्रमिक जनों की कोरोना जांच, उपचार, परिवहन सुविधा समेत खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के आदेश सीएम ने दिए हैं।;
लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्तकता और सख्ती को बढ़ाते हुए प्रदेश में प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी तौर पर लागू करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 को दिशा-निर्देश देते हुए जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात 8 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं।
इसके साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से आ रहे प्रवासी लोगों की सहूलियत आर सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध करने के आदेश भी सीएम ने दिए हैं। जिसके तहत सीएम ने अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाने के आदेश देते हुए इन सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक जनों के लिए सभी तहर की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
प्रदेश में आ रहे सभी प्रवासी और श्रमिक जनों की कोरोना जांच, उपचार, परिवहन सुविधा समेत खाने पीने की उचित व्यवस्था करने के आदेश सीएम ने दिए हैं। सीएम ने गृह विभाग और परिवहन विभाग को समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
राजधानी के अस्पतालों में नोडल अधिकारी तैनात :
कोरोना के मामलों में तेजी से लगाम लगाने के लिए सीएम ने एक ओर प्रदेश में बेड की संख्या को बढ़ाने और राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के आदेश दिए हैं।
लखनऊ के केजीएमयू, बलरामपुर, एरा, टीएस मिश्रा, इंटीग्रल, हिन्द तथा मेयो मेडिकल कॉलेज को पूरी क्षमता के साथ डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में क्रियाशील रखने के निर्देश भी सीएम ने आला अधिकारियों को दिए हैं।
वर्तमान समय में 4500 से अधिक बेड लखनऊ में उपलब्ध हैं इन बेडो की क्षमता को निरंतर बढ़ाते हुए नए हॉस्पिटल को एल-2 और एल-3 श्रेणी में जोड़कर बेड की संख्या का विस्तार किया जाएगा।
प्रदेश में बढ़ेंगे तत्काल प्रभाव से 200 बेड :
सीएम ने आला अधिकारियों को लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी,झांसी, गोरखपुर, मेरठ जनपदों सहित प्रदेश के सभी जिलों में कोविड बेड की संख्या को दोगुना करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से 200-200 बेड का विस्तार किए जाने के आदेश दिए हैं। सभी जिलों में बेड ऑक्सीजन की सुविधा से लैस होंगें। इस तरह से 75 जिलों में तत्काल प्रभाव से करीब 15,000 बेड का इजाफा होगा। इस पूरी व्यव्स्था के लिए सचिव स्तर के एक अधिकारी की तैनाती कर प्रदेश में बेड के विस्तार के कार्य को करने के सीएम ने आदेश दिए हैं।
प्रयागराज, कानपुर व वाराणसी में बढ़ीं सुविधाएं :
प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज और यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज में 800 से अधिक बेड हैं। सीएम ने इन बेड की संख्यां को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जनपद कानपुर में जीएसवीएम, रामा, नारायणा मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के संसाधनों को भी कोविड के लिए उपयोग में लाया जाए इसके भी आदेश सीएम ने दिए हैं। वाराणसी में आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी से इजाफा करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं।