कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ा, 24 घंटे में 17,775 मामले, 286 की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार बीते 24 घंटे में 17,775 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस दौरान 286 की मौत भी हो गई है। प्रदेश में इस दौरान 19,425 लोग कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से बाहर भी आए हैं।;
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के सेंकेंड स्ट्रेन के चरम पर आने के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का बेहद ही कारगर असर रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसके साथ ही रोज टीम-9 के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण के कारण सरकारी मशीनरी भी मिशन मोड पर आ गई और अब प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार बीते 24 घंटे में 17,775 नए संक्रमित केस मिले हैं। इस दौरान 286 की मौत भी हो गई है। प्रदेश में इस दौरान 19,425 लोग कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से बाहर भी आए हैं। अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस दो लाख 4,658 हैं। इससे पता चलता है कि प्रदेश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में बीते दो दिन से नए संक्रमितों की संख्या में भले ही कुछ कमी आ रही है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटों में 281 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है, जबकि अब तक कुल 16,646 मौतें हुई हैं।
नए संक्रमित केस में कमी, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर बेहद ही घातक है। इसमें मृतकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। राजधानी लखनऊ में भले ही नए संक्रमित मिलने के मामले में 900 की कमी आ गई है, लेकिन बीते 24 घंटे में 35 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब एक्टिव केस 16,117 हैं जबकि कुल 2194 की मौत हो चुनी है। लखनऊ में आज 856 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए संक्रमित 1,070 मेरठ में मिले हैं। यहां पर 15 लोगों की मौत हुई है। कानपुर नगर में 288 नए केस मिले जबकि 16 ने दम तोड़ा।
गौतमबुद्धनगर में 747 केस मिले और 11 की मृत्यु हो गई। झांसी में 354 नए संक्रमित मिले तो दस की मौत हो गई। मुरादाबाद में 504 नए केस मिले हैं तो यहां छह का निधन हो गया। गोरखपुर में 775 और वाराणसी में 772 नए संक्रमित मिले हैं। गोरखपुर में नौ और वाराणसी में छह की मौत हुई है। प्रयागराज में 240 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर पांच लोगों ने दम तोड़ा है। महोबा में तो मामला बेहद ही विचित्र है। यहां पर आठ नए संक्रमित मिले हैं तो दस लोगों ने जान गंवा दी है। इसी तरह से बहराइच में 109 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 लोगों का निधन हो गया है। गाजीपुर में दस लोगों ने दम तोड़ा है जबकि यहां पर 364 नए संक्रमित केस मिले हैं।