उत्तरप्रदेश में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चार दिन बंद रहेगा बाजार

Update: 2021-05-05 09:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लागू आंशिक करोना कर्फ्यू छह मई को खत्म नहीं होगा। योगी सरकार ने इसे 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। अब कर्फ्यू दस मई की सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं होने के कारण ऐसा निर्णय लिया है। इसके पहले प्रदेश में लागू करोना कर्फ्यू 06 मई यानी कल सुबह 07 बजे खत्म होने वाला था। लेकिन अब सरकार ने और चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। योगी सरकार ने कहा है कि इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध होती रहेंगी।

बता दें कि प्रदेश के शहरों के बाद गांवों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। इस पूरे कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकाने बंद रहेंगी। सरकार सेंटाइजेशन का काम करवाएगी। सरकार की मानें तो संक्रमण पर व्यापक नियंत्रण के लिए लॉकडाउन को बार-बार बढ़ाना पड़ रहा है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जरूरी सेवाएं हर हाल में बहाल होनी चाहिए। इस दौरान कालाबाजारी पर भी नजर रखने को सरकार ने सख्त हिदायत दी है।

Tags:    

Similar News