बाराबंकी: पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत का निधन

वे बसपा सरकार में होम्योपैथिक विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री भी रहे हैं। बाराबंकी से दो बार सांसद , विधायक व बसपा शासन काल मे मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत(66 )की मौत सफेदाबाद के मेयो अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण हो गई।;

Update: 2021-04-30 17:21 GMT

लखनऊ/बाराबंकी: पूर्व सांसद एवं सिद्धौर से पूर्व विधायक रहे कमला प्रसाद की किडनी फेल होने से इलाज के दौरान मौत हो गई। वे बसपा सरकार में होम्योपैथिक विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री भी रहे हैं। बाराबंकी से दो बार सांसद , विधायक व बसपा शासन काल मे मंत्री रहे कमला प्रसाद रावत(66 )की मौत सफेदाबाद के मेयो अस्पताल में किडनी फेल होने के कारण हो गई।

कमला प्रसाद रावत पहली बार 1984 में कांग्रेस पार्टी से सांसद बने उसके बाद बसपा पार्टी से 1996 से 2004 तक सिद्धौर से विधायक रहे। 2001 से 2003 तक बसपा शासन काल मे होम्योपैथिक विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे।2004 में पुनः बाराबंकी से सांसद बन दिल्ली पहुंचे और उनके द्वारा रिक्त सीट पर उनकी पत्नी धर्मी रावत विधायक बनी। उनके परिवार में पत्नी धर्मी रावत व दो पुत्र व एक पुत्री है।

परिवारजन के मुताबिक कमला प्रसाद रावत विगत एक माह पूर्व बाथरूम में पैर फिसलने के कारण चोटिल हो गए थे और कई अस्पतालों में इलाज चला। वर्तमान में उनकी डायलिसिस सफेदाबाद के मेयो अस्पताल में चल रही थी। गुरूवार रात में अचानक स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो जाने के कारण रात करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। परिवारजन ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास जिले के मुजफ्फरपुर गांव में किया जाएगा।

Tags:    

Similar News