उन्नाव में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ बुआ-भतीजी का अंतिम संस्कार

Update: 2021-02-19 09:17 GMT

उन्नाव। जिले के बबुरुहा गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच मृत बुआ-भतीजी का अंतिम संस्कार किया गया।  कल गुरूवार शाम किसी कारणवश अंतिम संस्कार न हो पाने के बाद आज सुबह कउच्च अधिकारी गांव पहुंचे और परिजनों की रजामन्दी से अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान कमिश्नर रंजन कुमार, आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसपी आनंद कुलकर्णी के साथ भारी फोर्स मौजूद रहा।

असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार देर रात सरसों के खेत में बुआ-भतीजी और चचेरी बहन बेहोशी की हालत में मिली थी। सीएचसी के डॉक्टरों ने बुआ-भतीजी को मृत घोषित कर दिया था। जबकि चचेरी बहन को इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पतला में भेजा था। कल गुरुवार को हुए पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि बुआ-भतीजी के मौत जहर से हुई थी, जबकि दोनों के शरीर में किसी भी प्रकार के आंतरिक और बाहरी चोट के निशान नहीं थे। देर शाम को शवों को दफनाने के लिये गड्ढे खोदने के लिए बुलाई गई जेसीबी का ग्रामीणों ने रास्ता रोक दिया, जिस कारण दोनों का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। मृतक के पिता के कहने पर डीएम के आदेश के बाद अंतिम संस्कार सुबह के लिए टाल दिया गया।

Tags:    

Similar News