Jeeva Murder : गैंगस्टर जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से राहत और सुरक्षा मांगी
याचिका में कहा गया है पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है;
लखनऊ/वेबडेस्क। लखनऊ कोर्ट मे मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पायल माहेश्वरी ने अपनी सुरक्षा की मांग की है। पायल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई करेगा।
पायल ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है। इसलिए मुझे गिरफ्तार न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि 7 जून को संजीव जीवा की हत्या लखनऊ कोर्ट रूम के अंदर गोली मारकर कर दी गई थी। संजीव जीवा को एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। गोली मारने वाला वकील की यूनिफॉर्म में था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।