आईजी अनिल राय को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

Update: 2021-10-02 12:07 GMT

लखनऊ।  गड़हांचल के सुरही निवासी आईपीएस अनिल कुमार राय को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। उन्हें यह पदक शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। अपने लाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने पर जिले भर में खुशी का माहौल है।

अनिल कुमार राय सुरही के रहने वाले हैं। पीपीएस में चयन के बाद उन्होंने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर काम किया।आईपीएस बनने के बाद भदोही आदि जिलों में सराहनीय कार्य किया। फिलहाल वे बस्ती रेंज के आईजी हैं। उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रदान किया गया। यह जानकारी जैसे ही हुई जिले भर में खासकर गड़हांचल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्वभाव से मिलनसार अनिल राय को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं, उनके भाई टीडी कालेज में हिंदी के प्रोफेसर डा. अखिलेश राय को भी मिलकर लोगों ने बधाई दी। उन्होंने संत ग्राम्यांचल महाविद्यालय सुरही में बधाई देने आए लोगों को मिठाई खिलाई।

Tags:    

Similar News