उप्र में एक दिन में हुई अभी तक की सर्वाधिक 42,354 कोरोना नमूनों की जांच

प्रदेश में कोरोना के 11,490 सक्रिय मामले, अब तक 22,689 मरीज इलाज से हुये ठीक;

Update: 2020-07-11 13:34 GMT
बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 1,403 नए मामले आए सामने

लखनऊ। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है और 1,403 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते तीन दिनों की बात करें तो संक्रमण के 3,847 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच राज्य में शुक्रवार को पहली बार प्रतिदिन होने वाली कोरोना जांच का आंकड़ा 42 हजार पार कर गया।

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 11,490 हो गई है। वहीं अब तक 22,689 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से 913 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को आरटीपीसीआर, रैपिड एन्टीजन और ट्रूनैट मशीनों के जरिए एक दिन में अभी तक की सर्वाधिक 42,354 नमूनों की जांच की गई। इस हफ्ते में अभी तक प्रतिदिन की गई कोरोना जांचों पर नजर डालें तो गुरुवार को 38,006, बुधवार को 32,826, मंगलवार को 34,085 और सोमवार को 30,329 कोरोना नमूनों की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच की गई है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 11,16,466 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में इस समय 11,496 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 4,191 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।

2,916 पूल के जरिए 16,945 नमूनों की हुई जांच

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 2,916 पूल के जरिए 16,945 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,443 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 370 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 473 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इससे पहले गुरुवार को 2,723 पूल के जरिए 15,380 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,370 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 353 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई।

आरोग्य सेतु एप को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से भी किया जा रहा फोन

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 'आरोग्य सेतु' एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 भी इसमें मदद कर रही है और उसके जरिए भी लोगों को फोन किया जा रहा है। अभी तक पौने दो लाख लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

6.08 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक कुल 27,526 क्षेत्रों में 1,64,017 टीमों ने 1,19,14,911 घरों के 6,08,71,541 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।

Tags:    

Similar News