विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण
राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा सोमवार को जानकीपुरम प्रथम वार्ड अन्तर्गत राशन दुकानों (उचित दर विक्रेता) पर पहुंचे।;
लखनऊ: कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिससे रोज कमाने-खाने वाले वर्ग के लाखों लोगों के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। ऐसे में गरीबों को मदद देने के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।
राशन वितरण की जमीनी हकीकत परखने के लिए लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा सोमवार को जानकीपुरम प्रथम वार्ड अन्तर्गत राशन दुकानों (उचित दर विक्रेता) पर पहुंचे। वितरित किये जाने वाले राशन की गुणवत्ता जांची एवं कई कार्डधारकों को स्वयं राशन बांटा। इस दौरान मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) डॉ. आरडी पाण्डेय एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संतोष कुमार सिंह को राशन की दुकानों पर शासनादेश का नया बोर्ड लगवाए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वितरण व्यवस्था दुरुस्त पाए जाने पर डॉ. आरडी पाण्डेय एवं संतोष कुमार सिंह की सराहना भी की। सेक्टर-एफ, जानकीपुरम स्थित राशन दुकान विक्रेता मेसर्स नाका उपभोक्ता संचालक देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उसकी उचित दर दुकान पर 909 कार्डधारक पंजीकृत एवं क्रियाशील हैं। विधायक डॉ. बोरा द्वारा पूछे जाने पर बताया कि 661 उपभोक्तओं को निशुल्क राशन वितरित किया जा चुका है। वहीं मौके पर पात्र गृहस्थी कार्डधारक कई लाभार्थियों माया देवी, अभय यादव, अजीत पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह एवं अन्य का खाद्यान्न अपने सामने वजन कराया।
इस दौरान उन्होंने अन्य कार्ड धारकों से बात कर मिलने वाले खाद्यान्न की जानकारी ली। लाभार्थियों ने खाद्यान्न मिलने की पुष्टि की। वहीं जानकीपुरम 60 फिटा रोड स्थित नारेन की राशन दुकान पहुंचे और कार्डधारकों को राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। नारेन ने बताया कि मेरे यहां 1347 कार्डधारक पंजीकृत हैं। जिसमें लगभग 600 लोगों को राशन वितरित किया जा चुका है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, राजीव मेहरोत्रा, वीरेन्द्र तिवारी, सतीश वर्मा, कौशल किशोर श्रीवास्तव, अशोक खरे व जीपी शुक्ल मौजूद रहे।