लखनऊ। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से जुड़े पोस्ट ऑफिस सेवा केन्द्रों से आवेदन फिर शुरू होने जा रहा है। नौ सितम्बर से इन केन्द्रों में पासपोर्ट आवेदन संबंधित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि इनमें झांसी, अयोध्या, प्रयागराज, देवरिया, उन्नाव, बलिया, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और रायबरेली के केन्द्र शामिल हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों में इच्छुक स्थानीय आवेदक अपने पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल http://passportindia.gov.in पर अपना अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
गौरतलब है कि कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित दिन और समय पर उपस्थित होना होगा। आवेदकों को अपने साथ सफेद पृष्ठभूमि वाले दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, एआरएन शीट और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज व उनकी एक एक छाया प्रति लानी होगी। पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि इन केन्द्रों में केवल नए और नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।