केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से घुटने टेक रही महामारी: सीएम योगी
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।
लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अब फ्रंट पर आ गए हैं। लखनऊ में शुक्रवार को वर्चुअल बैठक के स्थान पर अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से स्थलीय निरीक्षण करने मैदान में उतर गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।
लखनऊ में शनिवार को टीम-09 के साथ समीक्षा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद और बरेली के दौरे पर प्रस्थान किया। मुरादाबाद में इंट्रीगेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मनोहरपुर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित परिवार के अलावा ग्रामीणों से कोरोना को बचाव के लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को इस सदी की बड़ी महामारी बताते हुए कहा कि जब सब मिलकर काम करते हैं तो महामारी घुटने टेक देती है। केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने मिलकर काम किया। पिछले आठ दिन में अकेले उत्तर प्रदेश में ही 65 हजार सक्रिय केस कम हुए हैं। इतना ही नहीं मुरादाबाद मंडल में 3,500 एक्टिव केस कम हुए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सवा दो लाख से लेकर ढाई टेस्ट प्रतिदिन टेस्ट हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य हैं। हमने पंचायत चुनाव के बाद कोरोना के तीव्रता से आगे बढऩे की विशेषज्ञों की आशंका के बाद रणनीति तैयार की। इसके तहत प्रदेश की 58 हजार पंचायतों में निगरानी समिति गठित की है। 97 हजार राजस्व गांवों में पहले से ही पल्स आक्सीमीटर उपलब्ध कराया है। संदिग्ध मरीजों की निगरानी हो रही है। मेडिकल किट मुहैया कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंडल में आठ आक्सीजन प्लांट स्वीकृत हैं। जिनमें से तीन मुरादाबाद के लिए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम केयर फंड से सीएम केयर फंड से बजट की मंजूरी दी गई है। 108 की एंबुलेंस सेवा कोविड कार्य के लिए भी काम करेगी। 253 एंबुलेंस मंडल में लगी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से आक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। पहली लहर के समय आक्सीजन की आवश्यकता 300 मीट्रिक टन थी। अब प्रतिदिन एक हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुरादाबाद में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा।