लखनऊ से बाराबंकी और कानपुर का सफर होगा आसान, सितंबर से चलेंगी मेमू ट्रेन
लखनऊ। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने लखनऊ से बाराबंकी और कानपुर सहित कई शहरों के बीच चरणबद्ध तरीके से सितम्बर माह से मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी में है। मेमू ट्रेनों का संचालन कोंरोना काल से बंद है इससे हजारों दैनिक यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं।
रेलवे प्रशासन करोना काल से पहले लखनऊ से कानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर के लिए मेमू ट्रेनें चलाता था। रेलवे बोर्ड के आदेश के करीब छह माह बाद भी कोरोना काल में बंद हुई मेमू ट्रेनें अभी तक चल नहीं सकी हैं। इससे 45 हजार से अधिक दैनिक यात्रियों को बसों या अन्य महंगे साधनों से सफर करना पड़ता है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने मेमू के नए रैक के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड लखनऊ से कई शहरों के बीच मेमू ट्रेनों के संचालन के लिए नए रैक चरणबद्ध तरीके से लखनऊ भेजेगा। फिलहाल लखनऊ मंडल प्रशासन ने नए रैक के साथ सितम्बर माह में मेमू ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी में है। नए मेमू रैक अधिक तेज रफ्तार से रेल पटरियों पर दौड़ सकेंगे। इससे लखनऊ से कानपुर सहित अन्य शहरों के बीच कम समय में यात्रियों का सफर पूरा होगा।
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एस0 एस0 उप्पल ने कहा कि कोरोना काल से पहले यात्रियों के लिए मेमू ट्रेनें लाइफ लाइन थी, इससे मध्यवर्गीय यात्री सस्ते में सफर करते थे। कोरोना काल से मेमू ट्रेनें बंद हैं। इससे यात्रियों को बस के महंगे टिकट या निजी वाहनों से सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि मेमू ट्रेनों को चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सितम्बर माह से संचालन शुरू होने की उम्मीद हैं। फिलहाल नए रैक के इंतजार में मेमू का संचालन रुका था। मेमू ट्रेनों में लगने वाले नए रैक पहले से बेहतर है, इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।