गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, राजनीति गलियारों में तेज हुई अटकलें

शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात को भी इसी चुनावी रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है

Update: 2023-06-28 13:36 GMT

लखनऊ। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट की।पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के सियासी गलियारें में चर्चा हो रही है। सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह शिष्टाचार भेंट आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा है।

बैठक से पहलेबाद मीडिया से चर्चा में वाघेला ने कहा, ''मैं मुलायम सिंह यादव को कई वर्षों से जानता हूं। ऐसे में स्वाभाविक है कि मेरे (उनके बेटे) अखिलेश के साथ अच्छे संबंध हैं, उन्होंने कहा कि मैं उनसे मिलने आया हूं और बैठक में जो कुछ भी होगा, आपको बताऊंगा।" 

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव देश में लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतरने का आह्वाहन कर रहे हैं। इसको लेकर वे बिहार, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के विपक्षी नेताओं और मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात कर चुके हैं। अभी हाल ही में पटना में सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। उस बैठक में अखिलेश यादव प्रमुखता से मौजूद रहे। अखिलेश की गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात को भी इसी चुनावी रणनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News