लखनऊ: कार्गो में भ्रूण मिलने से फैला सन्नाटा, जांच में जुटी पुलिस…

Update: 2024-12-03 11:36 GMT

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कार्गो लगेज स्कैनिंग के दौरान छह महीने का भ्रूण बरामद हुआ। भ्रूण को लखनऊ से मुंबई एक कोरियर कंपनी के जरिए जांच के लिए भेजा जा रहा था।

जांच में सामने आया है कि भ्रूण एक दंपत्ति का था, जिन्होंने आईवीएफ प्रक्रिया के तहत इसे मुंबई के एक लैब में परीक्षण के लिए भेजा था। कोरियर कंपनी ने इसे सड़क मार्ग से भेजने के बजाय गलती से कार्गो में डाल दिया। एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने भ्रूण मिलने के बाद कोरियर एजेंट को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने बताया कि भ्रूण डिब्बे में बंद था और उसे मुंबई के पते पर भेजा जा रहा था। शुरुआती पूछताछ में इसे मेडिकल गलती का मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि भ्रूण को वैध तरीके से भेजा जा रहा था, लेकिन एयर ट्रांसपोर्ट का उपयोग नियमों का उल्लंघन है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।

यह घटना लॉजिस्टिक्स प्रक्रिया में लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनकर सामने आई है। 

Tags:    

Similar News