सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA यात्रा को दिखाई हरी झंडी, कहा - समाजवादी मूल्यों को बचाने का प्रयास
अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पीडीए की प्रथम चरण की यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पार्टी मुख्यालय से रवाना किया। प्रथम चरण की यह यात्रा 01 फरवरी को गाजियाबाद पहुंचकर संपन्न होगी। पीडीए का मतलब- पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक है।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि समाजवादी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो समाजवादी मूल्यों को बचाने का काम कर रही है। अखिलेश ने कहा, मैं सबसे पहले अनंतराम जायसवाल को याद करता हूं। वह उन समाजवादी नेताओं में थे जिन्होंने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया। उस आंदोलन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब नई पीढ़ी की है। समाजवादी आंदोलन को और भी मजबूत बनाया नेताजी ने।
समाज में जहर
अखिलेश ने कहा कि आज कुछ ताकतें समाज में जहर घोल रहीं हैं। लोकतंत्र की परंपराओं की धज्जियां उड़ा रहीं हैं। मीडिया की ओर से राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के सवाल पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस भी हमें अपने कार्यक्रमों में नहीं बुलाती।
गरीब-पिछड़ों का सम्मान
अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पीडीए यात्रा के माध्यम से लोकतंत्र की रक्षा का संदेश गांव-गांव तक जाएगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादियों की जो लड़ाई है वह किसान, गरीब और पिछड़े, दलित को सम्मान दिलाने की है। नौजवान अपना बायोडाटा लेकर घूम रहा है, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है।