सपा-रालोद गठबंधन की पहली सूची जारी, 29 उम्मीदवार घोषित

Update: 2022-01-13 15:27 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल के 29 प्रत्याशियों की सूची जारी हो गयी है। शाम को जारी की गयी सूची में समाजवादी पार्टी के 10 प्रत्याशी और रालोद के 19 प्रत्याशियों के नाम हैं।सूची के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों में कैराना से नाहिद हसन, चरथावल से पंकज मलिक, किठौर से शाहिद मंजूर, मेरठ से रफीक अंसारी, साहिबाबाद से अमरपाल शर्मा, धौलाना से असलम चौधरी, कोल से सलमान सईद, अलीगढ़ से जफर आलम, आगरा कैंट से कुंवर सिंह वकील, बाह से मधुसूदन शर्मा शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में देखा जाये तो सपा के छह उम्मीदवार मुस्लिम समाज से हैं, जबकि चार हिन्दू हैं।

वहीं राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों में सादाबाद से प्रदीप चौधरी, छाता से तेजपाल सिंह, गोवर्धन से प्रीतम सिंह, बलदेव से बबीता देवी, आगरा देहात से महेश कुमार जाटव, फतेहपुर सीकरी से बृजेश चाहर, खैरागढ़ से रौतान सिंह, मोदीनगर से सुदेश शर्मा, हापुड़ से गजराज सिंह, जेवर से अवतार सिंह भड़ाना, बुलन्दशहर से हाजी यूनुस, स्याना से दिलनवाज खान, शामली से प्रसन्न चौधरी, पुरकाजी से अनिल कुमार, खतौली से राजपाल सिंह सैनी, नहटौर से मुंशीराम, बागपत से अहमद हमीद, लोनी से मदन भैया को टिकट दिया गया है।

Tags:    

Similar News