योगी आदित्यनाथ ने सीमा-सचिन केस में पहली बार दिया बयान, कही ये...बात
सचिन के प्यार में सीमा अपना घर और पति, परिवार, वतन छोड़ सचिन से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आ गई।
लखनऊ। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की प्रेमकहानी इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। सीमा जब से भारत आई है तब से वह वापस पाकिस्तान न भेजने की अपील कर रही है। इसी बीच अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार सीमा हैदर ममले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सीमा-सचिन से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि यह दो देशों से जुड़ा मामला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एनएआई को दिए इंटरव्यू में पूछा की क्या सीमा हैदर का मामला रिवर्स लव जिहाद है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'दो देशों से जुड़ा हुआ मामला है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को देख रही हैं। उनके द्वारा जो भी रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर विचार किया जाएगा।
ऐसे परवान चढ़ा सीमा-सचिन का प्यार -
बता दें की पाकिस्तान की कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलने के दौरान सचिन के संपर्क में आई थी। दोनों की नजदीकियां मोहब्बत में तब्दील हुई, जिसके बाद सीमा अपना घर और पति, परिवार, वतन छोड़ सचिन से मिलने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आ गई। अब वह उप्र के नोएडा में रबूपुरा गांव में प्रेमी सचिन के साथ रह रही है।
पूछताछ जारी -
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोर्ट ने सशर्त जामनत पर रिहा कर दिया, हालांकि उप्र एटीएस, आईबी अब भी इस मामले की जांच कर रही है। उनसे कई दौर की पूछताछ की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सीमा को वापिस पाकिस्तान भेजा जा सकता है।