नकुलनाथ का गणतंत्र दिवस की बधाई वाला बैनर चर्चा में, भाजपा ने कसा तंज

Update: 2020-08-13 08:54 GMT

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बटे एवं छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का एक पोस्टर इन दिनों सुर्ख़ियों में छाया हुआ है।इस पोस्टर में स्वतंत्रता दिवस' के अवसर पर सांसद नकुल नाथ ने देशवासियों को 'गणतंत्र दिवस' की शुभकामनाएं दी हैं। ये पोस्टर सांसद नकुलनाथ के समर्थकों द्वारा लगाया गया है। कांग्रेस इस पोस्टर को फेक बता रही है।भाजपा ने चुटकी लेते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ को सलाह दी है कि वह अपने सांसद बेटे को दोबारा स्कूल भेजे, ताकि उन्हें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में अंतर पता चल सकें।  

आज सुबह राजधानी भोपाल में एमपी नगर चौराहे पर लगा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का होर्डिंग चर्चा में आ गया। इस होर्डिंग पर नकुल की ओर से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की जगह गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। होर्डिंग के लगते ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने इस होर्डिंग को फेक बताया है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि यह भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स है। भाजपा किस तरह फेक होर्डिंग के माध्यम से जानबूझकर झूठ परोसने में लगी हुई है। पहले जयवर्धन सिंह के इसी तरह नकली पोस्टर लगवाये और अब ....? स्वतंत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस का फेक होर्डिंग? भाजपा के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।'

भाजपा ने कसा तंज 

इधर, भाजपा ने होर्डिंग को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि जो नकुल नाथ ठीक से बोल नहीं पाते हैं, उन्हें स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के बीच का फर्क क्या पता? स्वतंत्रता की कीमत देश के लाखों लोगों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर चुकाई है, कांग्रेस ने तो केवल मलाई खाने का काम किया है। मैं कमल नाथ जी से आग्रह करूंगा कि नकुल नाथ को दोबारा स्कूल भेजें, शायद वे राजनीति में बहुत जल्दी आ गए।'

Tags:    

Similar News